Self Add

Haryana Election: 22 मौजूदा विधायकों के नाम भी शामिल, इन सीटों पर फंसा है पेंच, कांग्रेस ने तय किए 34 उम्मीदवार

Haryana Election: Names of 22 current MLAs also included, there is a problem on these seats, Congress has decided 34 candidates

Haryana Election: Names of 22 current MLAs also included, there is a problem on these seats, Congress has decided 34 candidates
IMAGES SOURCE : GOOGLE

हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की छह दिन चली बैठकों के बाद सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्य की 34 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। इनमें 22 मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं। स्क्रीनिंग कमेटी ने 49 विधानसभा सीटों पर सिंगल नाम का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा था, जिसमें से 15 नामों पर सहमति नहीं बन पाई और उन्हें मंगलवार को फिर से होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा के लिए छोड़ दिया गया है।

आज करीब 60 सीट पर उम्मीदवार फाइनल होने की उम्मीद

मंगलवार को करीब 60 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार फाइनल हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी महाराष्ट्र के दौरे पर चले जाएंगे, जिनके वापस आने पर छह सितंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक होगी। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा की ओर से पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें-Haryana news : बोले- भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो कांग्रेस से चुनाव लड़ूंगा, हरियाणा के पूर्व मंत्री के बगावती सुर

दीपक बाबरिया ने कही ये बात

कांग्रेस महासचिव एवं हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कहा कि मंगलवार को ही हमारी 90 की 90 सीटें फाइनल हो जाएंगी। भाजपा के पूर्व मंत्री राव नरवीर को लेकर दीपक बाबरिया ने कहा कि उनकी कांग्रेस में आने को लेकर मेरे से कोई बात नहीं हुई है, लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि वे प्रदेश चुनाव समिति के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। राव नरवीर ने कांग्रेस में आने की इच्छा जताई है।

बैठक में शामिल नहीं हुए सुरजेवाला

सुरजेवाला इस बैठक का हिस्सा नहीं बन सके। बाबरिया ने दावा किया कि मंगलवार को 41 सीटों पर चर्चा के बाद सभी 90 सीटों पर टिकटों को लेकर सहमति बना ली जाएगी। उन्होंने संभावना जताई कि कांग्रेस के 34 उम्मीदवारों की सूची किसी भी समय जारी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-ITBP Constable Recruitment: नहीं देनी होगी कोई आवेदन फीस, 10वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती

23 से 24 विधायकों को टिकट देने पर बन गई सहमति

केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक में मौजूदा 28 विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों पर भी विचार-विमर्श हुआ, जिसमें 23 से 24 विधायकों को टिकट देने पर सहमति बन गई है। सबसे अधिक पेंच समालखा से धर्म सिंह छौकर और महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह के टिकट को लेकर फंसा रहा। पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया इन दोनों के विरुद्ध अपने पास आए विभिन्न तरह के फीडबैक के आधार पर उन्हें टिकट देने के पक्ष में नहीं हैं, जबकि हुड्डा ने राव और छौकर दोनों को टिकट देने की पैरवी की है। बताया जाता है कि राव दान सिंह ने उन्हें टिकट नहीं दिए जाने की स्थिति में अपने बेटे का नाम आगे किया, लेकिन प्रभारी ने कहा कि उनके विरुद्ध भी उसी तरह का फीडबैक है, जैसा राव के विरुद्ध आया हुआ है। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन और कमेटी के तीनों सदस्य शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें-Science News: नई खोज से विज्ञान की दुनिया हैरान, भूकंप से पैदा होने वाली बिजली से धरती के नीचे बनता है सोना

हुड्डा और बृजेंद्र सिंह की सीट पक्की

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने कहा कि 49 सीटों पर चर्चा हुई है। बाकी की 41 सीटों पर मंगलवार को मंथन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी पुरानी सीट यानी गढ़ी-सांपला-किलोई से ही चुनाव लड़ेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे व पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को उचाना कलां से टिकट तय है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चौ़धरी उदयभान होडल से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। अंबाला कैंट से पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा और बड़खल से पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के बेटे विजय प्रताप सिंह को टिकट मिलनी तय है।

NEWS SOURCE Credit : jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea