Self Add

Hyderabad News: हर कोई चेहरा छिपाने लगा, 100 पुरुष और 40 लड़कियां… अश्लील डांस के बीच पहुंची पुलिस तो मचा हड़कंप

Hyderabad News: Everyone started hiding their faces, 100 men and 40 girls... When the police arrived in the middle of the obscene dance, there was a commotion

Hyderabad News: Everyone started hiding their faces, 100 men and 40 girls... When the police arrived in the middle of the obscene dance, there was a commotion
IMAGES SOURCE : GOOGLE

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस ने एक पब पर छापा मारा तो वहां का नजारा देख हैरान रह गई। पब में अश्लील डांस चल रहा था। कई राज्यों से लड़कियों को यहां लाया गया था। आरोप है कि पब का मालिक लड़कियों के अश्लील डांस से पुरुष ग्राहकों को आकर्षित करता था। पुलिस लंबे समय से पब पर नजर रख रही थी। सटीक जानकारी के बाद छापेमारी की गई। अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 40 महिलाओं और 100 पुरुषों को हिरासत में लिया है। पुलिस के पहुंचते ही पब में हड़कंप मच गया। हर कोई अपना चेहरा छिपाने लगा।

इसे भी पढ़ें-Samajwadi Party in Maharashtra: महाराष्ट्र में अखिलेश ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया, इंडिया गठबंधन बातचीत करता रह गया

पॉश इलाके में था पब

हैदराबाद पुलिस ने शहर के पॉश इलाका बंजारा हिल्स स्थित टीओएस पब पर छापा मारा। यहां पुलिस टीम को कथित रूप से अवैध गतिविधियों में शामिल 140 लोग मिले। 10 महिलाओं समेत कुल 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पब को भी सील कर दिया है। 100 पुरुषों और 40 महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है।

पब पर लगे यह आरोप

सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) वेंकट रमन ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ तेज आवाज में गाना बजाने, सार्वजनिक उपद्रव और अश्लील कृत्यों के तहत केस दर्ज किया गया है। पब मालिकों, बाउंसरों, डीजे संचालकों और 10 महिलाओं समेत कुल 20 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। बता दें कि पिछले महीने भी हैदराबाद पुलिस ने पांच पबों पर छापेमारी की थी। आबकारी प्रवर्तन प्रमुख वीबी कमलासन रेड्डी के नेतृत्व में शेरलिंगमपल्ली स्थित कोरम क्लब और जुबली हिल्स स्थित बेबीलोन पर भी पुलिस ने छापा मारा था।

इसे भी पढ़ें-करतूत CCTV में कैद, गाजियाबाद में नौकरानी अपने पेशाब से बनाती थी कारोबारी के घर पर खाना

पहले से ही थी पुलिस की नजर

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक टीओएस पब पर पुलिस ने अभद्र डांस की वजह से छापा मारा है। पब के मालिक ने कई राज्यों की महिलाओं को यहां पर रखा था। आरोप है कि मालिक अपना मुनाफा बढ़ाने और पुरुष ग्राहकों को आकर्षित करने की खातिर महिलाओं से अश्लील डांस कराता था। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस पहले से ही पब की अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही थी।

कल रात हमने रोड नंबर 3 पर छापा मारा। यहां एक पब में अवैध गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में 100 पुरुषों और 40 महिलाओं को हिरासत में लिया है। हमने पब को सील भी कर लिया है। वेंकट रमन, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी)।

NEWS SOURCE Credit : jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like