Omar Abdullah: CM बनते ही बदले उमर अब्दुल्ला के दिन, 5 साल तक नहीं दिया सलाम का जवाब…अब सुबह-शाम कर रहे कॉल
Omar Abdullah: Omar Abdullah's fortunes changed as soon as he became CM, he did not respond to my greetings for 5 years...now he calls me morning and evening
Omar Abdullah: उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में जम्मू में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वक्त बदलने में देर नहीं लगती. उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी बताया कि जो लोग पिछले पांच सालों में उनके सलाम का जवाब नहीं देते थे, आज सुबह-शाम सलाम कर रहे हैं.
जब चुनाव शुरू हुए, तो समाज का साथ नहीं मिल रहा था