Self Add

एक आप भी देखिए वायरल Video, अरे यहां तो सब उल्टा पुल्टा हो रहा है

You should also take a look at the viral video, hey, everything is going upside down here

You should also take a look at the viral video, hey, everything is going upside down here
IMAGES SOURCE : GOOGLE

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन अलग-अलग अकाउंट से न जाने कितने ही वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते हैं। उनमें से अधिकतर वीडियो और फोटो जो आपकी पसंद के होते हैं, वो आपकी फीड पर भी आते होंगे। इसके अलावा कई बार उन्हीं सब वीडियो और फोटो में से कुछ जो सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचते हैं, वो वायरल भी हो जाते हैं। आप अगर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी कई वायरल पोस्ट देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

पत्नी के प्रेमी ने दी धमकी, ‘मेरठ में 15 टुकड़े किए थे, तुम्हारे 16 टुकड़े कर देंगे’

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है किसी प्रोग्राम का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि स्टेज पर एक मेल और फीमेल आर्टिस्ट गाना गाने के लिए खड़े हैं मगर जैसे ही दोनों गाते हैं तो समझ में आता है कि यहां सब उल्टा चल रहा है। कहने का मतलब यह है कि जो लड़का है वो लड़की की आवाज में गाना गा रहा है। यहां तक लगा कि सिर्फ लड़के में ही यह टैलेंट है लेकिन जब लड़की गाना शुरू करती है तो वो लड़के की आवाज में गाने लगती है। उसके अंदर भी दूसरे जेंडर की आवाज में गाने का टैलेंट था और यही कारण है कि वीडियो वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हैकर है भाई हैकर।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 24 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये क्या गड़बड़ घोटाला है वो लड़के की आवाज में गा रही है और लड़का लड़की की आवाज में। दूसरे यूजर ने लिखा- अपनी अपनी आवाज में गा लेते। तीसरे यूजर ने लिखा- ये कुछ नया देखा भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा- यही देखना बाकी रह गया।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like