दूध पिलाने के बहाने जमीन में जिंदा दफनाया कलेजे का टुकड़ा, बिहार में मां की शर्मनाक करतूत!, फिर जो हुआ जानकर हिल जाएंगे
On the pretext of feeding milk, a piece of heart was buried alive in the ground, shameful act of a mother in Bihar!, you will be shocked to know what happened next

Begusarai Crime News: मां भगवान का रूप होती है और सबसे बड़ी रक्षक भी होती है, लेकिन अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या हो। कुछ ऐसा ही मामला बिहार के बेगूसराय जिले में देखने को मिला। यहां पर एक मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को जमीन में जिंदा गाड़ (Mother Buried Child Alive in the Ground) दिया। बताया जा रहा है कि मां ने बच्चे को दूध पिलाने के बहाने जमीन में जिंदा गाड़ दिया। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी में दबे शिशु को बाहर निकाला। शिशु अभी जिंदा है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बरौनी का है। बताया जा रहा है कि बरौनी स्थित एक निजी अस्पताल में 9 अप्रैल को एक गर्भवती महिला भर्ती हुई थी और एक लड़के को जन्म दिया। रविवार को एक कर्मी ने बच्चे को दूध पिलाने के लिए महिला को दिया तभी मां ने अपने अपने ही कलेजे के टुकड़े को जमीन में जिंदा गाड़ दिया। बच्चे के गायब होने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
इलाके में फैली सनसनी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। जांच के दौरान मां द्वारा अपने ही नवजात शिशु को मिट्टी में दबाने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने जमीन को खोदा और नवजात शिशु को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari