Delhi Courtroom News: महिलाओं ने भी मारे लात-घूंसे, दिल्ली के कोर्टरूम में हुई जमकर लड़ाई
Delhi Courtroom News: Women also kicked and punched each other, there was a fierce fight in Delhi courtroom

दिल्ली के कोर्टरूम में हुई लड़ाई का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। दरअसल यह पूरा मामला एसईएम नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का है। यहां कोर्टरूम में दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि हंगामा शुरू हो गया। बता दें कि यह कोर्ट व्यक्तिगत विवादों से जुड़े मामलों की सुनवाई करता है, जैसे धारा 107/151, यानी साधारण झगड़े से जुड़े केस। इसी बीच मामले की सुनवाई के दौरान ही दो लोग आपस में भिड़ गए और नौबत मारपीट तक आ गई। यह पूरा मामला कब का है और किन दो लोगों के बीच लड़ाई हुई है, यह अबतक साफ नहीं हो पाया है। हालांकि संभवत: ऐसा लग रहा है जैसे दो वकीलों के बीच यह लड़ाई हुई है।
सुर्खियों में रहा दिल्ली यूनिवर्सिटी
बता दें कि इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों और कॉलेज प्रशासन के बीच का विवाद खूब सुर्खियों में छाया रहा। दरअसल लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल का वीडियो सामने आया था, जिसमें वो क्लासरूम की दीवारों पर गोबर का लेप लगाते हुए दिख रही थीं। प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला ने बताया कि यह काम एक संकाय सदस्य द्वारा शुरू की गई रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है। उन्होंने खुद ही इस वीडियो को कॉलेज के शिक्षकों के साथ शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि क्लासरूम को ठंडा रखने के लिए देसी तरीके अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रोजेक्ट का नाम है ‘पारंपरिक भारतीय ज्ञान का उपोग करके तापीय तनाव नियंत्रण का अध्ययन।’
सांप काटने से मौत का रचा नाटक, मेरठ में एक और महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला
एक हफ्ते बाद शेयर करेंगी डिटेल
उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रक्रियाधीन है। मैं एक हफ्ते के बाद पूरी रिसर्च का डिटेल शेयर कर सकूंगी। रिसर्च ‘पोर्टा केबिन’ में की जा रही है। मैंने उनमें से एक पर खुद ही लेप लगाया है क्योंकि प्राकृतिक मिट्टी को छूने से कोई नुकसान नहीं होता। कुछ लोग पूरी जानकारी के बिना गलत सूचना फैला रहे हैं।’’ वीडियो में वत्सला कॉलेज कर्मियों की मदद से दीवारों पर गोबर का लेप लगाती नजर आ रही हैं। उन्होंने संदेश में लिखा, ‘‘जिनकी यहां कक्षाएं हैं, उन्हें जल्द ही ये कमरे नए रूप में मिलेंगे। आपके शिक्षण अनुभव को सुखद बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’
NEWS SOURCE Credit : indiatv