गुरूग्राम पुलिस की खूब हो रही तारीफ, इलाके के लोग भी हैरान, ये 6 मिनट जिंदगीभर न भूलेगी लड़की
Gurugram police is getting a lot of praise, people of the area are also surprised, the girl will never forget these 6 minutes for the rest of her life

ईआरवी 236 को मिली थी सूचना
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार दोपहर ईआरवी 236 को एक सूचना मिली कि अलीपुर गांव में एक युवती आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है। सूचना पाकर पुलिस टीम मात्र छह मिनट में बताए गए स्थान पर पहुंच गई। यहां एक युवती ने खुद को कमरे में बंद किया हुआ था और एलपीजी गैस सिलिंडर को खोलकर लाइटर हाथ में ले रखा था।बताया गया कि ईआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल संजय, सिपाही दिनेश व एसपीओ सुंदरलाल ने अपने विवेक व समझ-बूझ के साथ कार्रवाई करते हुए कमरे का दरवाजा तोड़कर युवती को सुरक्षित बाहर निकाला और उसको समझाकर शांत किया।
बंद कमरे में आत्महत्या की कोशिश
पुलिस टीम द्वारा महिला पुलिस कर्मचारी को बुलाकर युवती की परेशानी के बारे में बातचीत की गई तो उसने बताया कि इसकी एक दोस्त इसके साथ ही इसके घर पर रहती है। उससे किसी निजी परेशानी के चलते इसने कमरे को अंदर से बंद कर आत्महत्या करने की कोशिश की। समझाने के बाद युवती ने विश्वास दिलाया कि वह अब इस तरह की कोई हरकत नहीं करेगी।