Self Add

Tips for Buying Mitti ka Ghada: रखें इन 7 बातों का खास ध्यान, गर्मियों में मिट्टी का घड़ा खरीदते समय ना करें ये गलतियां

Tips for Buying Mitti ka Ghada: Pay special attention to these 7 things, do not make these mistakes while buying a clay pot in summer

Tips for Buying Mitti ka Ghada: Pay special attention to these 7 things, do not make these mistakes while buying a clay pot in summer
IMAGES SOURCE : GOOGLE

Tips for Buying Mitti ka Ghada: बदलती जीवनशैली के साथ लोगों के रहन-सहन और खाने पीने की आदतों में भी काफी बदलाव आया है। लोग अब फ्रिज के पानी की जगह मिट्टी के घड़े का पानी पीना ज्यादा पसंद करते हैं। बता दें, मिट्टी का घड़ा या मटके का पानी ना सिर्फ पीने में ठंडा होता है बल्कि आपकी सेहत को भी कई फायदे देता है। मटके के पानी में मिट्टी के खास गुण मौजूद होते हैं, जो पानी की अशुद्ध‍ियों को दूर करके शरीर को जरूरी मिनरल्स प्रदान करते हैं। जिससे व्यक्ति की इम्यूनिटी मजबूत बनती है। सेहत के लिए इतना फायदेमंद होने के बावजूद अगर इसे खरीदते समय कुछ खास बातों का ख्याल ना रखा जाए तो सेहत को ना तो पूरे फायदे मिलते हैं और ना ही ठंडा पानी पीने को मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं बाजार से मटका खरीदते समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

थॉमस कुक इंडिया ने बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन को अपने फॉरेक्स बिज़नेस के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है

मिट्टी की गुणवत्ता जांचें

मिट्टी का घड़ा खरीदते समय सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि घड़ा शुद्ध मिट्टी से बना हुआ हो। मिलावटी मिट्टी या रासायनिक रंगों वाले घड़े खरीदने से बचें। इस तरह के घड़े सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस बात का खास ख्याल रखें कि घड़े की सतह चिकनी और बिना दरारों वाली होनी चाहिए।

घड़े का रंग और पेंट

कई घड़े अंदर से रंगीन और पेंट किए हुए होते हैं। इस तरह के घड़ों में पानी भरने पर यह पानी को दूषित कर सकते हैं। ऐसे में हमेशा प्राकृतिक, बिना पेंट वाला घड़ा ही पानी भरने के लिए चुनें। याद रखें, काला या लाल मिट्टी वाला घड़ा ही पानी को अच्छी तरह ठंडा रख पाता है।

Bengaluru News: दबंगों ने बुर्का उतारने को कहा, करते रहे बदतमीजी, हिंदू युवक के साथ बैठी मुस्लिम महिला के साथ गंदी हरकत

आवाज से जांचें क्वालिटी

मटके को खरीदते समय हल्के से थपथपाकर चेक करें। अगर मटके से साफ, खोखली और गूंजती हुई आवाज आती है तो समझ लीजिए मटका अच्छी क्वालिटी का है। लेकिन यही आवाज अगर भारी लगे, तो वह मटका ज्यादा समय तक नहीं रहने वाला है।

अलग-अलग दुकान के रेट से करें तुलना

घड़ा खरीदते समय अलग-अलग दुकानों पर जाकर घड़े की कीमत और गुणवत्ता की जांच करें। स्थानीय कुम्हारों से खरीदने पर शुद्ध मिट्टी का घड़ा मिलने की संभावना अधिक होती है।

आकार

घड़े का आकार हमेशा अपने परिवार की जरूरत के अनुसार चुनें। छोटे परिवार के लिए 5-10 लीटर और बड़े परिवार के लिए 15-20 लीटर का घड़ा उपयुक्त रहता है।

सांप काटने से मौत का रचा नाटक, मेरठ में एक और महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला

साफ-सफाई की सुविधा

घड़ा ऐसा खरीदें, जिसे आसानी से साफ किया जा सके। चौड़े मुंह वाला घड़ा सफाई के लिए बेहतर रहता है।

दरारों की जांच

मटका खरीदते समय मटके की बारीकी से जांच करें कि कहीं उसमें कोई बारीक दरार तो नहीं हैं। दरार वाले मटके को खरीदने से उसमें पानी रिसने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा इस तरह के मटके में पानी ठंडा भी नहीं रहता है।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like