6 साल जेल में रहा, जमानत पर छूटते ही दूसरा कांड, 13 साल की बेटी का पिता ने रेप किया
He spent 6 years in jail, as soon as he was released on bail, he committed another crime, father raped his 13 year old daughter

बिहार के दरभंगा जिले में बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी का रेप कर दिया। घटना मनीगाछी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। दुष्कर्मी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर दिल्ली में पॉक्सो एक्ट के तहत केस चल रहा है। वह बीते 6 सालों से जेल में था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटा था। गांव आते ही उसने दूसरा कांड कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना 15 अप्रैल की बताई जा रही है। आरोपी पिता ने घर के अंदर ही अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाया। पीड़िता ने किसी तरह अपनी मां को आपबीती बताई, तो उसके पैरों के तले जमीन खिसक गई। मां अपनी बेटी को थाने लेकर पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी। मनीगाछी थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए दरभंगा भेजा गया। उसका बयान भी दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पिता द्वारा अपनी ही बेटी से दरिंदगी करने की घटना हैरान करने वाली है
NEWS SOURCE Credit : livehindustan