Self Add

पुलिस भर्ती: इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, कांस्टेबल के 8000 से अधिक पदों पर वैकेंसी

Police Recruitment: Applications will start from this date, vacancy for more than 8000 constable posts

IMAGES SOURCE : GOOGLE
IMAGES SOURCE : GOOGLE

अगर आप पुलिस में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 8 हजार से अधिक पद पर भर्ती की जाएगी। हालांकि इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू नहीं हुआ है। आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मई 2025 निर्धारित की गई है, इच्छुत उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। एक बार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकेंगे।

पात्रता मानदंड

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (वरिष्ठ माध्यमिक स्तर) 2024 में 40% अंक प्राप्त करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एमबीसी तथा 35% अंक प्राप्त करने वाले एससी/एसटी अभ्यर्थी कांस्टेबल (जीडी), कांस्टेबल (इंटेलिजेंस), कांस्टेबल (आरएसी/एमबीसी), कांस्टेबल (ड्राइवर), कांस्टेबल (बैंड), कांस्टेबल (घुड़सवार), कांस्टेबल (डॉग स्क्वायड) के संबंधित पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/परीक्षा संस्था से सीनियर सेकेंडरी या 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग और क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग / राजस्थान से बाहर के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। राजस्थान के गैर क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / एससी / एसटी / टीएसपी / सहरिया को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Viral On Social Media: साड़ी पहने पहुंची भाभी का पावर देख अच्छे-अच्छे पहलवानों के छूट गए पसीने GYM में

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 8148 पदों को भरा जाएगा।

कैसे करेंगे आवेदन 

आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
इसके बाद उम्मदीवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
आवेदन भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like