HBSE Compartment Exam 2025: इस दिन फिर से दे सकते हैं एग्जाम, हरियाणा बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों के लिए खास मौका
HBSE Compartment Exam 2025: You can give the exam again on this day, a special opportunity for students who failed in Haryana Board exam

नई दिल्ली (HBSE Compartment Exam 2025). हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर चेक कर सकते हैं. हरियाणा बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई 2025 में होगी. हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 में फेल स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा देकर अपना 1 साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं. हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जो स्टूडेंट्स 1 या 2 विषयों में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त नहीं कर सके यानी बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए, वे कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकते हैं. हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 5 से 14 जुलाई 2025 और 12वीं की 4 जुलाई 2025 को होगी. जिन स्टूडेंट्स को हरियाणा बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में अंक सुधार की जरूरत है, वे इस सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हो सकते हैं (Haryana Board Compartment Exam 2025).
यहां जान लें दोनों के नाम और संपत्ति, भारत का सबसे अमीर और सबसे गरीब विधायक कौन?
हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 कब होगी?
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा सिर्फ 1 दिन- 4 जुलाई को होगी. इसी तरह से सेकेंडरी यानी 10वीं की कंपार्टमेंट (EIOP) और अंक सुधार परीक्षाएं 5 जुलाई से 14 जुलाई 2025 के बीच होंगी. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. हरियाणा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 दोपहर की शिफ्ट में होगी. इसके लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. वहीं, हरियाणा बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी. सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा वाले दिन समय से पहले सेंटर पहुंच जाएं. अपने साथ हरियाणा बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं. परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए गाइडलाइंस का पालन जरूर करें.
हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा आवेदन प्रक्रिया
हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 मई 2025 से शुरू हो गई थी. इच्छुक स्टूडेंट्स को 3 जून 2025 तक आवेदन करने का मौका मिला था. छात्र 4 जून 2025 से 8 जून 2025 तक 300 रुपये के विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 9 जून 2025 से 13 जून 2025 तक 1000 रुपये के विलंब शुल्क के साथ आवेदन करना होगा. वहीं, 13 जून 2025 के बाद हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
1- पिछले 5 सालों के कंपार्टमेंट प्रश्नपत्र हल करें.
2- HBSE की वेबसाइट से हरियाणा बोर्ड परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड कर लें.
3- परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाएं और स्ट्रैटेजिक तरीके से पढ़ाई करें.
4- कमजोर विषयों पर ध्यान दें और जरूरत पड़ने पर ट्यूशन लें.
NEWS SOURCE Credit :news18