सेंटर चलाने वाले युवाओं को मिलेगा इतना मानदेय, हरियाणा सरकार गांवों में खोलेगी CSC
The youth running the centres will get this much honorarium, Haryana government will open CSC in villages

चंडीगढ़ : प्रदेश में हरियाणा सरकार ने गांवों में CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) खोलने जा रही है। CSC के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना बनाई है। गांवों में CSC खोलने वाले युवाओं को 6 हजार रुपये मासिक मानदेय भी दिया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि इस योजना से लोगों को गांव में ही आनलाइन सेवाएं और रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके। प्रदेश सरकार द्वारा CSC के लिए लैपटॉप खरीदने की मंजूरी भी दी गई है। राज्य सरकार ने विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गांवों में बनाए जाने वाले CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) में लैपटॉप व प्रिंटर का प्रबंध करें। इन सेंटर्स के लिए जगह और वहां के स्टाफ के बैठने का प्रबंध ग्राम पंचायतों को करना होगा। युवाओं को ग्रामीणों को ऑनलाइन सेवाएं देनी होंगी। इस काम के लिए उन्हें फीस भी दी जाएगी। यह फीस उन्हें मिलने वाले मासिक मानदेय से अलग होगी।
NEET UG 2025: बोलीं- माता-पिता का सपना हुआ पूरा, नूंह की सय्यद जैनब हुसैन ने हासिल किए 551 अंक
पहले फेस में खरीदे जाएंगे 4500 लैपटाप
विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से पहले फेस में CSC के लिए 4500 लैपटाप खरीदने का फैसला लिया गया है। लैपटॉप की यह खरीद सरकार की नोडल एजेंसी हारट्रोन के जरिये की जाएगी। सीएम सैनी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 31 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से ये लैपटॉप खरीदने की मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद दूसरे फेस में बची पंचायतों के लिए लैपटॉप खरीदे जाएंगे।
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari