Self Add

तड़प-तड़प कर मर गईं मछलियां, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मछलियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी

The fish died in agony, a pickup full of fish went out of control and overturned on the Delhi-Jaipur highway

The fish died in agony, a pickup full of fish went out of control and overturned on the Delhi-Jaipur highway
IMAGES SOURCE : GOOGLE

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साबन पुल के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद हाईवे पर 30 मीटर के क्षेत्र में मछलियां सड़क पर बिखर गईं। इनमें से कई मछलियां सड़क पर ही तड़प-तड़प कर मर गईं। पिकअप मालिक ने बताया कि उसे तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, हादसे के बाद आरोपी पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। साथ ही, हादसे के कारण हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। दरअसल, दिल्ली निवासी पिकअप चालक बुधवार सुबह दिल्ली से एक क्रेट में मछलियां लेकर राजस्थान के नीमराणा के लिए निकला था। तिजारा निवासी वाहन मालिक आस मोहम्मद ने बताया कि जब चालक साबन पुल के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

अब आप इसी वायरल Video को देख लीजिए, रील के लिए लोग क्या-क्या करते हैं

गाड़ी के पलटते ही क्रेट में लदी सारी मछलियां सड़क पर बिखर गईं। जिससे दिल्ली से जयपुर जाने वाले एक तरफ के मार्ग पर जाम लग गया। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक पिकअप का चालक मौके से फरार हो चुका था। मौके पर पहुंचे आस मोहम्मद ने बताया कि इस हादसे में उन्हें तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

NEWS SOURCE Credit :jagran

You might also like