Self Add

Haryana News: जानें जल्दी, हरियाणा में इन परिवारों को मात्र 500 रूपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

Haryana News: Know quickly, these families in Haryana will get gas cylinder for only Rs 500

Haryana News: Know quickly, these families in Haryana will get gas cylinder for only Rs 500
IMAGES SOURCE : GOOGLE

Haryana News: केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर वंचितों और गरीबों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा ‘हर घर हर ग्रहणी’ योजना की शुरुआत की गई। इसके अनुसार सरकार बीपीएल परिवारों को मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर देगी। अनुमान है कि इस योजना के तहत करीब 50 लाख बीपीएल परिवार कवर होंगे।

गैस सिलेंडर

इस योजना की शुरुआत 12 अगस्त 2024 को की गई थी। अगर आप भी हरियाणा के किसी बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखते हैं तो आज की खबर ध्यान से पढ़ें

इसे भी पढ़ें-Faridabad News: दो दिवसीय सर्वजातीय परिचय सम्मेलन के पहले दिन 48 जोड़ों ने विवाह के लिए सहमति जताई

12 अगस्त को हुई थी घोषणा
12 अगस्त 2024 को ‘हर घर हर ग्रहणी’ पोर्टल के लॉन्च की घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जींद में अपने संबोधन के दौरान की थी। इसके तहत करीब 50 लाख बीपीएल परिवारों को मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई। गृहणियों को सिलेंडर विक्रेता से सिलेंडर उसकी वास्तविक कीमत पर खरीदना होगा, लेकिन शेष राशि सब्सिडी के जरिए उपभोक्ता के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर

बता दें कि बढ़ती महंगाई के कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है। सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। ऐसे में सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए ‘हर घर हर गृहिणी’ योजना शुरू की, ताकि बीपीएल परिवारों को इसका लाभ मिल सके। ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 1,80,000 रुपये से कम है, उन बीपीएल परिवारों को इस योजना के तहत मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर का लाभ दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग, मशीनों से सत्ता में आई भाजपा: नीरज शर्मा

ये है पात्रता

आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।

आवेदक बीपीएल परिवार से संबंध रखता हो।

परिवार की वार्षिक आय 1,80,000 रुपये से कम होनी चाहिए।

आवेदक के पास गैस कनेक्शन और उसकी कॉपी होनी चाहिए।

आवेदक के पास वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको हर घर हर ग्रहणी पोर्टल पर जाना होगा।

यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरीफाई करना होगा।

इसके बाद आपको अपने गैस कनेक्शन का कंज्यूमर नंबर और गैस एजेंसी का चयन करना होगा।

इसके अलावा आपसे पूछी गई जानकारी ध्यान से भरें और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इस तरह आपका आवेदन ‘हर घर हर ग्रहणी’ योजना में स्वीकार हो जाएगा।

NEWS SOURCE Credit : chopaltv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea