Self Add

हर महीने करें बस 5000 रुपये निवेश, पोस्ट ऑफ़िस की ये स्कीम बनाती है लखपति

Just invest 5000 rupees every month, this scheme of post office makes you a millionaire

IMAGES SOURCE : GOOGLE
IMAGES SOURCE : GOOGLE

अगर आप निवेश के लिए एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म की तलाश में है, तो पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें निवेश कर आप भविष्य के लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्कीम में अभी 6.7 फीसदी तक रिटर्न मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम को महज 100 रुपये निवेश कर शुरू किया जा सकता है। इस स्कीम में मिलने वाला रिटर्न हर तिमाही में कैलकुलेट किया जाता है। चलिए जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश कर लखपति कैसे बन सकते हैं।
लखपति बनने का कैलकुलेशन

पुलिस भर्ती: इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, कांस्टेबल के 8000 से अधिक पदों पर वैकेंसी

निवेश रकम- 5000 रुपये प्रतिमाह

निवेश अवधि- 10 साल
रिटर्न- 6.7 फीसदी
कैलकुलेशन
अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में हर महीने 5000 रुपये निवेश करते हैं। ऐसा अगर 10 सालों के लिए किया जाए। तो 6.7 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 10 सालों में 8,54,272 रुपये मिलेंगे। वहीं इन 10 सालों में मिलने वाला रिटर्न 2,54,272 रुपये होगा। इसके साथ ही इन 10 सालों में निवेश राशि 6 लाख रुपये होने वाली है।

Viral On Social Media: साड़ी पहने पहुंची भाभी का पावर देख अच्छे-अच्छे पहलवानों के छूट गए पसीने GYM में

जिसका मतलब हुआ कि इस स्कीम से ही आपने बैठे-बैठे 2 लाख रुपये कमा लिए हैं।
इस तरह से अगर प्रति माह कि निवेश राशि बढ़ाई जाए, तो मिलने वाला रिटर्न और भी ज्यादा हो सकता है। अगर आप इस स्कीम में हर महीने 8000 रुपये 10 सालों के लिए निवेश करें, तो 6.7 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 13,66,840 रुपये कुल रिटर्न होगा। वहीं रिटर्न में मिलने वाला अमाउंट डबल हो जाएगा। जिसका मतलब हुआ कि इन 10 सालों में स्कीम से मिलने वाला रिटर्न 4,06,840 रुपये होगा। अगर आप भविष्य में आने वाले किसी भी खर्च के लिए सेविंग करना चाहते हैं, तो आरडी स्कीम बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके अलावा अगर बेहतर रिटर्न की तलाश में है, तो म्यूजुअल फंड में भी निवेश किया जा सकता है। हालांकि इसमें मिलने वाले रिटर्न की गारंटी नहीं होती।

NEWS SOURCE Credit : jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like